बुधवार 11 बजे आत्महत्या निरोधक दिवस के अवसर पर एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में मनोविज्ञान विभाग की ओर से आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना विषय पर तीनदिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता ने आत्महत्या की स्थिति न आने पाये इससे बचाव की विधिवत जानकारी दी।