महोबा क्षेत्रीय संचालिका आदरणीय राजयोगिनी बीके सुधा बहनजी के सानिध्य में पुराना प्राइवेट बस स्टैंड ब्रह्माकुमारीज़ महोबा सेवाकेंद्र पर रक्त दान का कार्यक्रम किया गया। जिसमें शिविर की शुरुआत दीपप्रज्वलन से की गई।कार्यक्रम में शामिल A.C.M.O Dr एस .के. वर्मा ब्लड बैंक काउंसलर परामर्श दाता- नदीम अहमद भाई जी,डॉ आर .के. भट्ट आदि शामिल रहे।