लिप्पा नाले व गाँव के एक और हिस्से मे शुक्रवार सुबह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।बाढ़ के दौरान आये मलवे मे दो मजदूर भी इसकी चपेट मे आये और मलवे के नीचे दबे रहे।ऐसे मे मजदूरों ने एक दूसरे की मदद कर स्वयं मलवे से बाहर निकाले और गाँव की तरफ वापिस लौटे जिसके बाद लोगो ने प्राथमिक उपचार हेतू नजदीकी चिकित्सालय के लिए भेजा है।वीडियो शुक्रवार सुबह 9:40 बजे का है।