हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और पशुपालन को मजबूत आधार देने वाली कृषि और पशु सखियों की वर्षों की सेवाएं अब एक नई चुनौती के दौर से गुजर रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तावित पशु मित्रों के 1000 पदों पर भर्ती की योजना को लेकर उन महिलाओं में रोष है, जो पहले से ही गांवों में इस क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं।