Download Now Banner

This browser does not support the video element.

सारठ: देवघर साइबर थाना पुलिस और सारठ पुलिस ने सारठ व मलिक चौक से 3 साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Sarath, Deoghar | Aug 27, 2025
देवघर साइबर थाना पुलिस ने सारठ पुलिस के साथ बुधवार शाम 5 बजे 3 साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया कि प्रतिबिंब एप की मदद से पुलिस ने सारठ चौक से 2 व मलिक चौक से 1 साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है और थाने लाकर पूछताछ के बाद तीनों को देर शाम साइबर थाना ले गई है। गिरफ्तार आरोपी सुखजोरा के 2 व नयाखरना का एक होने की बात कही गई। लेकिन पुलिस कुछ नही बता रही है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us