देर रात खुले नाले में गिरा आवारा गोवंश, नगर पंचायत ने बचाया – पशु विभाग रह गया नदारद अमेठी। 24 अगस्त कस्बे के धम्मौर रोड स्थित श्रीनाथ आई हॉस्पिटल के सामने रविवार देर रात करीब 10 बजे एक आवारा गोवंश खुले नाले में गिर गया। नाले में गिरते ही गोवंश जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकालने के लिए रातभर जद्दो-जहद करते रह