फ़िरोज़ाबाद में खुली चुनौती देकर रंगदारी बसूलने ऒर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस नें हरीनगर इलाके सें मुठभेड़ के दौरान दबोचा है। पुलिस की क्रास फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस की माने तो रविवार की दोपहर संगम नगर इलाके हिस्ट्रीशीटर राम प्रकाश नें देशी कट्टा फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी। कब्जे सें 1बाइक व देशी कट्टा कारतूस बरामद हुयी है।