मधेपुरा मद्यनिषेध विभाग की टीम ने मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के टोपलिस टोला वार्ड नंबर-10 में छापामारी कर 4 लीटर अवैध कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया। इस दौरान मौके से मोहम्मद नफीस आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान नफीस आलम के पास से प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप मिली।