अचानक आई तेज घटाओं के बाद शनिवार करीब 3:30 से धुआंधार बारिश हुई। जिसकी वजह से पूरा शहर पानी पानी हो गया। और सर्वोदय चौराहा अंबेडकर तिराहा खुरई रोड सहित नगर में कई जगह पानी भर गया। बही खुरई रोड सहित कई दुकानों में पानी भर गया। करीब 1 घंटे हुई तेज बारिश में लोग परेशान हो गए। आप देख सकते हैं की शहर के मुख्य चौराहे सर्वोदय चौराहे पर पानी बह रहा है।