मंगलौर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के नजरपुरा गांव निवासी अभिषेक ने तहरीर देकर बताया कि उनके पिता 16 अगस्त को मजदूरी कर पैदल घर लौट रहे थे। लिबरहेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके पिता को टक्कर मार दी थी। जिस कारण उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ित ने बाइक चालक पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।