श्री महावीर जी थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी रामनिवास गुर्जर ने शनिवार शाम 4:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में मय जाप्ता के दौराने नाकाबन्दी गोदाम हिंगोट के सामने होकर जाने वाली आम सडक से स्मैक तस्कर संजय सैनी पुत्र धर्मी सैनी निवासी धांधूपुरा बरखेडा पुलिस थाना कोतवाली करौल को गिरफ्तार किया।