सोमवार को कासगंज शहर में धूमधाम के साथ शिव बारात शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के सहावर गेट स्थित अट्टा वाली गली से हुआ। शिव बारात शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। शोभायात्रा शहर के सहावर गेट घूमते हुए वापस अट्टा वाली गली पर आकर समाप्त हुई। डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए नजर आए।