कायमगंज कोतवाली के गांव इजौर निवासी विनीत वन विभाग संविदा कर्मचारी है। रविवार को विनीत सड़क के किनारे लगे पौधों को देखने के लिए जा रहा था। जब वह गांव लुधैया भटासा मार्ग पर पहुंचा।तभी लुधैया के कुछ लोग सरकारी पौधों को अपने जानवरों से खिला रहे थे। जब विनीत ने मना किया। तो उस गांव लुधैया के लोगों ने विनीत को देख लेने की धमकी दी थी। विनीत को पीटकर घायल कर दिया।