बैतूल वन व्रत की चिचोली रेंज के महुपानी बीट में जंगली भैंस(बायसन) दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया,जोगली के उप सरपंच ने गुरुवार दोपहर 12:00 इस बात की पुष्टि करते हुए बताएं कि जंगली भैंस का मूवमेंट चिचोली रेंज में देखने को मिला है जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।