आमला में 18 सितंबर कों 1 बजे करीब जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आगामी नवरात्रि त्यौहार कों लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने शांति समिति के सदस्यों से नवरात्रि का त्यौहार कों शांति पूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई है।और शहर में साफ सफाई व लाइट व्यवस्था सुचारु संचालित करने की बात कही गई है।