सोमवार को मूसलाधार बारिश की वजह से बढ़े जलस्तर के चलते रावी नदी पूरे उफ़ान पर दिखी। रावी नदी के ऊपर बने पुल की नींव को छूती पानी की लहरें किनारे की जमीन को छूती हुए लगातार ऊपर बढ़ रही रही हैं ।जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है और उसकी वजह से रावी में प्रवाहित होने वाले नदी नालों का पानी रावी में सम्माहित हो रहा है,उस लिहाज से रावी का जलस्तर और बढ़ने वाला है।