हरि औम गौ शाला गिरिपूल सनौरा आज से गौ महोत्सव आंरभ हो गया सात दिनों तक चलने वाले इस गौ महोत्सव में श्री मद भागवत महापुराण पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा । रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार गौशाला के संचालक कपिल ठाकुर व कथा वाचक सुमित भारद्वाज ने बताया कि गिरिपूल व कोटला बड़ोंग स्थित दोनों गौशालाओ में लगभग 500 बेसहारा गौवंश को सहारा दिया गया है