बाराबंकी के जवाहरपुर गांव से एक बेहद अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 25 वर्षीय रहमतुल बानो को पिछले एक साल में 41 बार सांप ने काटा है। आखिरी घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा लेकर पहुंचे। उनके भाई आजाद का कहना है कि हर बार इलाज के बाद रहमतुल बच जाती हैं, और सांप सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाता है।