डुमरिया के बड़ाबोतला गांव निवासी 49 वर्षीय उत्पल कुमार राणा ने शुक्रवार को डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया. उत्पल राणा का कहना है कि सुबह लगभग 11 बजे मेरे घर से मुझे और लोहा टाल वाले को उठाकर पुलिस अपने साथ थाना लेकर गयी.वे पूछ रहे थे कि चोरी की बैटरी खरीद कर तुमलोग बाहर भेजते हो. लोहा टाल चलाने वाले और मुझे थाना में पीटा ।