दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप की बताई जा रही है।जहां कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14049 से गिरकर अज्ञात यात्री युवक की मौत हो गई।मौके पर पहुँची GRP पुलिस ने शव कब्ज़े लेकर शव 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।इधर जीआरपी अज्ञात की शिनाख्त करने में जुटी हहुई है।