शहर के सिरोल इलाके में रहने वाली एक विवाहिता को उसका पति ही रिश्तेदारों को अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है। अरविंद परिहार नामक यह युवक अपनी पत्नी से हमले के मामले में समझौता करने के लिए दवाब बना रहा है। उसके AI से जनरेट फोटो वीडियो बनाकर नजदीकी रिश्तेदारों को भेज कर उसे बदनाम कर रहा है। महिला ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।