ग्राम सरोरा निवासी एक प्रार्थी ने नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि परसदा रोड में उनका खेत है जहां नीलगिरी पौधा लगाया गया है जिसकी सुरक्षा हेतु जाली तार लगाया गया है जिसमें से आधा जाली तार को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए, प्रार्थी ने कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को बताए है, नेवरा थाना प्रभारी ने बताया को आरोपी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।