परतवाड़ा बैतूल मार्ग को लेकर क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली वहीं राहगीर ने भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया आपको बता दें कि परतवाड़ा बैतूल मार्ग इन दिनों गढ्ढों में तब्दील हो गया चार पहिया वहान सड़क पर हिचकोले खाते हुए चलते हैं जानकारी के मुताबिक भैंसदेही क्षेत्र के किसानों के लिए परतवाड़ा और अमरावती सब्जी मंडी प्रमुख हैं ।