पाली शहर का सिटी टैंक लखोटिया तालाब में लाखों लीटर पानी वर्तमान में स्टोरेज है। जवाई पाइप लाइन लीकेज होने की स्थिति में यहां से पानी पाली शहर में सप्लाई किया जाता है। लेकिन इस लखोटिया तालाब की दुर्दशा का आलम कुछ ऐसा है कि सालों से इसमें गंदा पानी मिल रहा है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। जलदाय विभाग का कहना हे इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी नगर निगम की है।