बांका जिले भर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी व्रत आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया इस दौरान सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक शुभ मुहूर्त देखकर लोगों ने अनंत चतुर्दशी व्रत का अनुष्ठान पूरा कर भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की कथा सुनकर पूजा अर्चना की। उसके बाद 14 गांठ वाले सूत्र को अपने बाहों बांधा। अनंत भगवान की कथा सुनकर श्रद्धालु भी भाव विभोर हो गए।