करायपरसुराय:-झारखंड में लगातार बारिश होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के महत्वाइन नदी का पूर्वी तटबंध टूटने से कई गांव के खंधा में बाढ़ का पानी घुस गया,तटबंध टूटने से प्रखंड क्षेत्र के मकरौता पंचायत के सदरपुर,मुशाढ़ी,कमरथू,फतेहपुर,बैरीगंज आदि गांवों के खंधा में तिव्र गति से बाढ़ का पानी घुस रहा है.