उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद मार्ग स्थित बंदरिया बाजार में एक मंदिर और आश्रम का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए किन्नर संत काजल नंदगिरी सोमवार को दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग मांग रही हैं।काजल नंदगिरी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा से ही राष्ट्र की रक्षा संभव है।