अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर सुलतानपुर जनपद की सीमा के पास स्थित इछूरी सागर श्रद्धालुओं के लिए आदर्श विश्राम स्थल बन गया है। सागर के किनारे घने पेड़ों की छाया में श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाने और आराम करने की समुचित व्यवस्था है।इस दौरान झारखंड, बिहार और गुजरात से आए श्रद्धालुओं के समूह वहां ठहरे हुए थे। श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर भोजन बना रहे थे और विश्राम