मटहिया गांव में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गांव निवासी अवधेश पुत्र गजोधर रोज़ाना की तरह ट्रैक्टर से जुड़ी आटा चक्की लेकर गेहूं पीस रहा था। अचानक जोरदार धमाके के साथ चक्की का ब्लेड फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़े लोग सहम गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो मासूम बच्चों समेत तीन लोग घायल हैं।