इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झिकटिया के बढिखाप गांव में गंगोत्री देवी पति कैल भुइयाँ और राजू भुइयाँ पिता नन्हक भुइयाँ का मंगलवार को सुबह अचानक कचिया घर गिर गया। पीड़ितों ने बताया कि जान माल का तो नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अनाज और दैनिक प्रयोगिक सामग्री मलवे में दब गए। पीड़ितों ने बताया कि खाने के लिए अनाज नहीं और रहने के लिए घर नहीं है। इसे लेकर इमामगंज