फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परिसर में लाखों रुपये की लगात से बने नवनिर्मित देव सुमरिन प्रशासी भवन का शुभारंभ स्थानीय भाजपा विद्यासागर केशरी ,प्राचार्य राम सुंदर साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शुक्रवार को दो बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भवन के बनने से छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा.