सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से ट्रैक्टरों में भरकर किसानों का सादाबाद तहसील में आना शुरू हो गया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर व घरों में स्मार्ट मीटर न लगने के साथ ही खाद, बिजली पानी आदि विभिन्न मांगे थी। किसानों के द्वारा सादाबाद एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया और उसके बाद अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।