शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कई निरीक्षक व उप निरीक्षक के तबादला किए हैं। जिनमें से कोतवाल रहे पवन कुमार सोनकर को लाइन हाजिर, घुरवारा चौकी इंचार्ज शशांक पांडे व डलमऊ के हल्का नंबर दो में तैनात रहे चंद्रवीर सिंह को निलंबित किया गया है,वही अब डलमऊ के नए कोतवाल श्याम कुमार पाल होंगे। पुलिस अधीक्षक के तबादला प्रेस नोट में समय का जिक्र नहीं है।