गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पूर्वी भाग जामा मस्जिद के इमामत के रूप कार्यरत मो० फिरोज आलम का सोमवार की शाम चार बजे तक भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर फूल माला पहनाकर पूरे गांव का भम्रण कराया। रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि इमाम फिरोज आलम बैलदौर प्रखंड के दिघौन पंचायत अंतर्गत धनरोजा गांव के रहने वाले हैं। आज से 43 पूर्व इमाम मो० फिरोज