अपडेट बेनीपट्टी थाना के जगत गांव के पुलकित झा के बंद घर चोरी हो गयी। गृहस्वामी इलाज के लिये अपने बेटे के पास भोपाल गये हुए हैं चोरों ने नवनिर्मित घर के मुख्य गेट के ऊपर बने वेंटीलेशन से अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी के आने के बाद ही चोरी गये सामानो की सही जानकारी प्राप्त होगा। घटना की जानकारी बेनीपट्टी पुलिस को दी गई है।