सीतामढ़ी एसपी की जनता दरबार आयोजित की गई आवेदक के माध्यम से फरियादी की समस्या को सुना गया है। लोगों की भीड़ होने के बाद एसपी चैंबर से बाहर आ गए और लोगों से बारी-बारी से मुलाकात के और उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना लोगों की समस्या निदान के लिए सपा ने संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिए हैं।