खेतिया क्षेत्र में ग्रामीणों की मुसीबतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। करोड़ों की लागत से शुरू हुआ पुलिया निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। इसका खामियाज़ा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल खेतिया के भातकी से बांदड़ियाबढ़ होते हुए राखी बुजुर्ग, राखी खुर्द और धावड़ी को जोड़ने वाले मार्ग पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लगात से बनाया जा रहा था जो अधुरा पड़ा है।