रतलाम के अभिभाषक चुनाव में पहली बार फोटो लगे बैलेट पेपर से चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है आज नए अभिभाषक हॉल में मतदान की प्रक्रिया 11 बजें शुरू हई जो शाम 5 बजें तक चलेगी अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी मैदान में है वही उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष ,पुस्तकालय सचिव के साथ 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे है । कल शाम तक सभी पदों के परिणाम घोषित होगे।