फ़तेहपुर जिले के ललौली के कोंडार गांव में मिट्टी का टीला ढहने से सास बहू मिट्टी में दब गई। जहां गांव वालों ने दोनो को बाहर निकाला वहीं बहु की मौत हो गई जबकि सास घायल हो गई। जिसे हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा है की घर की पुताई के लिए आज सुबह गांव की महिलाए मिट्टी का टीला खोदकर मिट्टी निकाल रही थी तभी अचनाक मिट्टी का टीला ढह गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई