नाथपा झूला व निगुलसरी समीप बार बार भूसखलन के कारण सड़क पर वाहनो के जाम लगने शुरू हो चुके है।लोगों को अब सड़क अवरुद्ध होने के कारण प्रशासन द्वारा पैदल सड़को को पार करवाया जा रहा है।रविवार सुबह 9:20 बजे के आसपास भी लोगों को निगुलसरी व नाथपा झूला समीप पुलिस की निगरानी मे पैदल सड़क पार करवाया जा रहा है।हालांकि नाथपा झूला बीच बीच मे वाहनों के लिए बहाल किया जा रहा है।