मधेपुरा जिले में मद्य निषेध विभाग ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। ग्वालपाड़ा वार्ड पांच में छापेमारी कर एक लीटर चुलाई शराब बरामद की गई और मौके से रमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के तिरासी वार्ड संख्या-07 में की गई छापेमारी में 11.500 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई।