थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अमरहवा में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां 60 वर्षीय रामू पुत्र लोचन ने बीमारी से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी रामवती ने बताया कि उनके पति पिछले करीब दो वर्षों से फालिश की बीमारी से ग्रसित थे।