काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के समीप कड़रुआ नाला में डूबने से होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान खालिसपुर गांव निवासी विजय प्रसाद के रूप में की गई है, जो वाणावर थाना में होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे।स्वजन ने बताया कि विजय प्रसाद किसी काम से 27 अगस्त को काको बाजार गए थे। जिसके बाद शनिवार को यह शव मिला।