दमोह अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, प्रयूषण पर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, अतिरिक्त पुलिस सुजीत सिंह भदौरिया दलबल के साथ रैली जुलूस निकलने वाले रूट के पैदल भ्रमण पर निकले जिन्होंने समस्याओं को जानकार अधिकारियों को निर्देश दिए।