गुना में 5 सितंबर को हृदय विधायक घटना सामने आई है। अपना कर्तव्य सेवा समिति के लोगों ने बताया, चार और पांच सितंबर की रात में सूचना मिली बूढ़े बालाजी पर चांदसावली के पास खंडर में कोई बूढी मां को लकवा ग्रस्त हालत में भूख प्यास अकेला छोड़कर चला गया। बुजुर्ग मां को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया है। उनका नियमित उपचार होगा परिजनों की तलाश की जा रही है।