वीरवार को किन्नौर जिले के लिप गांव में पेजरखंड में आई बाढ़ से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है खड्ड के दोनों किनारो पर स्थित मकान और पुल पर खतरा बना हुआ है आज सुबह अचानक बाढ़ आने के बाद पानी ने अपना रास्ता बदल लिया अब पानी का प्रवाह लिप्पा बस स्टैंड के पास तेती खड्ड की ओर हो गया है। ग्रामीणों के से बगीचों को नुकसान पहुंच रहा है।