गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया झामुमो विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने विपक्ष पर स्वास्थ्य विरोधी राजनीति करने का आरोप लगा रहे है।सोमवार समय लगभग साढ़े तीन बजे उन्होंने कहा की विपक्ष विकास कार्य की विरोधी है।किसी भी विकास की कार्य मे अड़चन उत्पन्न कर देती है।इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। साच का क्या आच है।हमारी सरकार सच्चाई के साथ।