मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे कांधला थाना पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक विक्रम सिंह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम साजिद है, जो गांव गढ़ीदौलत का रहने वाला है।