NH-रामपथगमन मार्ग हादसों के मार्ग में तब्दील हो चुका है।जहा आये दिन सड़क हादसे घटित हो रहे है।मिली जानकारी अनुसार अब तक 35 लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके है। जिस वजह से क्षेत्र के लोगो ने इस मार्ग को हादसों का मार्ग जैसा नाम दिया गया है।इस बीच बाँधी मौहर गाव की पुलिया में अज्ञात वाहन की ठकोर से बाइक सवार बाँधी मौहर निवासी धर्मेन्द्र साहू की हुई मौत।