महिला की गोद में आठ माह की बच्ची थी, लेकिन बच्ची जोहड़ के बाहर सुरक्षित बैठी हुई मिली। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। चांदनी अपनी बच्ची को लेकर शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। गांव के चारों तरफ व रास्तों पर इन दिनों भारी जलभराव है। महिला बच्ची को जोहड़ किनारे जमीन पर बैठाकर खुद शौच के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, उसका पैर फिसल गया और वह जोहड़ में गिर गई।